बॉलीवुड डेस्क ।
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे SOTY 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं ।अनन्या को कार्तिक आर्यन काफी पसंद हैं ये बात तो सभी जानते हैं लेकिन हाल ही में अनन्या ने वरुण धवन को लेकर एक खुलासा किया है । अनन्या का कहना है कि वरुण उन्हें बहुत हॉट लगते हैं। एक चैनल के स्पेशल शो में उन्होने ये बात कही ।उन्होंने कहा कि कार्तिक आर्यन पर उनका क्रश है। लेकिन ऐसे वो इकलौते स्टार नहीं हैं। बकौल अनन्या, “मेरा उन पर क्रश है। यह मैं हमेशा से कहती आ रही हूं। लेकिन मेरा क्रश और भी कई एक्टर्स पर है।”
अनन्या ने बातचीत में यह भी कहा कि अगर उन्हें किसी एक्टर के साथ स्टीमी इंटीमेट सीन करने का विकल्प दिया जाए तो वो वरुण धवन को चुनेंगी। इसी साल अप्रैल में उन्होंने एक मैगजीन से बातचीत में कहा था कि वो वरुण को लेकर जुनूनी हैं। बतौर अनन्या, “उनकी एनर्जी…और वो बहुत ही क्यूट हैं। उन्हें पता है कि मैं उनसे प्यार करती हूं और यह थोड़ा अजीब है।”
अनन्या से जब ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होने बडी बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, “लोग अक्सर यह सवाल उठाते हैं कि मैं बहुत दुबली हूं। लेकिन मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कर सकती। मैं बहुत खाती हूं और हमेशा खाती रहती हूं। फिलहाल मुझे बहुत प्यार मिल रहा है। मैं नफरत करने वालों पर फोकस नहीं करना चाहती। मेरे पास इसके लिए कोई समय नहीं है।”
अनन्या फिलहाल, डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं। 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडणेकर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।