कुछ ही दिन पहले खबर आई थी एक्टर वरुण धवन जल्द ही अपने डैडी डेविड धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में काम करते हुए दिखाई देंगे। मगर वरुण के साथ फिल्म में उनकी हिरोइन कौन होगी इस बारे में कोई अता पता नहीं था। मगर आज वरुण धवन के जन्मदिन पर तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बताया है कि ‘पूरे 25 साल के बाद डेविड धवन और वासु भगनानी कुली नं. 1 के रीमेक के लिए हाथ मिलाने जा रहे हैं। फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त से शुरू हो जाएगी।
जुड़वा 2 के बाद डेविड धवन और वरुण धवन इस फिल्म के माध्यम से लोगों को लोट पोट करते हुए नजर आएंगे। अभी तक वरुण धवन ने श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट के साथ हिट फिल्मों में काम किया था मगर लगता है कि अब सारा अली खान और वरुण की जोड़ी भी कमाल दिखाने वाली है। खबरें सामने आ आईं थीं कि ‘कुली नं. 1’ रीमेक की हिरोइन के लिये सारा से पहले आलिया का नाम सामने आ रहा था।
बता दें कि ओरिजनल ‘कुली नंबर 1’ में गोविंदा, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर, कादर खान और सदाशिव अमरापुरकर ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं। यह करिश्मा कपूर की पहली सफल फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म 1991 की तेलुगु फिल्म ‘कुली नं 1’ की रीमेक थी। बता दें कि वरुण धवन का अब तक बॉक्स ऑफिस ट्रैक बहुत शानदार है।
उनकी हर फिल्म ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह कुली नंबर 1 के साथ अपना ट्रैक जारी रखेंगे।