दा एंगल।
नई दिल्ली।
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भारत के साथ कारोबार बंद करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान के इस कदम से भारत की बजाय उसे ही नुकसान पहुंचाने वाला है। इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान पर भारत की निर्भरता खासी कम है, जबकि पड़ोसी मुल्क रोजमर्रा की जरूरत की तमाम चीजें भारत से मंगाता है। पाकिस्तान प्याज और टमाटर जैसी खाद्य वस्तुओं के अलावा केमिकल्स के लिए भारत पर निर्भर है। एक्सपर्ट्स और ट्रेडर्स की मानें तो इससे पाकिस्तान को ही झटका लगेगा।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड के प्रफेसर राकेश मोहन जोशी के मुताबिक पाकिस्तान का कारोबार इस ट्रेड को रोकने से प्रभावित होगा। JLN के प्रफेसर बिस्वजीत धर कहते हैं कि लॉन्ग टर्म की बात हो या फिर शॉर्ट टर्म की इस फैसले से पाकिस्तान को ही होगा नुकसान। पाकिस्तान टमाटर और प्याज तक के लिए भारत पर निर्भरता रखता है।