Home International अंतराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बड़ा झटका, एफएटीएफ ने किया ब्लैकलिस्ट

अंतराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बड़ा झटका, एफएटीएफ ने किया ब्लैकलिस्ट

368
0

कैनबरा: पाकिस्तान पहले से ही भुखमरी और लाचार अर्थव्यवस्था के चलते परेशान था। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बड़ा झटका मिला है। टेरर फडिंग रोकने के 11 मानकों में से 10 में वह फेल रहा। एफएआईटी के एशिया पैसिफिक ने पाकिस्तानी की अर्थव्यवस्था के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाली संस्था ‘फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स ने उसे डाउनग्रेड कर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। एफएटीएफ ने आतंकियों के वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने में असमर्थ रहने पर पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाला है।

आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया। इससे पहले एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला था। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि एफएटीएफ के एशिया प्रशांत ग्रुप ने वैश्विक मानदंडों को पूरा नहीं करने के लिए पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाला है। एफएटीएफ ने पाया कि मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकियों के वित्तपोषण से जुड़े 40 मानदंडों में से 32 को पाकिस्तान ने पूरा नहीं किया। इसको देखते हुए एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। ब्लैक लिस्ट होने के बाद अब पाकिस्तान को दुनिया में कर्ज पाना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि फाइनैंशल एक्शन टास्क फोर्स ने कहा कि पाकिस्तान टेरर फंडिंग पर अपने ऐक्शन प्लान को पूरा करने में विफल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here