Home Rajasthan अधीनस्थ बोर्ड ने एलडीसी परीक्षा-2018 का परिणाम जारी किया

अधीनस्थ बोर्ड ने एलडीसी परीक्षा-2018 का परिणाम जारी किया

555
0

राजस्थान। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लिपिक ग्रेड द्वितीय-कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में पदों की संख्या के अनुसार केटेगरीवाइज 3 गुणा अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया है। इसमें 36 हजार 188 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। पिछले साल अगस्त-सितंबर में चार चरणों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। एक अभ्यर्थी के दो पेपर हुए थे। परीक्षा में कुल 8 प्रश्न पत्र हुए। प्रश्न पत्रों की अधिक संख्या के कारण परीक्षा के परिणाम से पहले बोर्ड ने नॉर्मलाइजेशन और प्रश्न पत्रों की डिफिकल्टी लेवल जांचने के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए यह परिणाम जारी किया गया है। इस परीक्षा में एमबीसी केटेगरी को 5 फीसदी रिजर्वेशन का लाभ दिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बीएल जाटावत ने बताया कि परिणाम से पहले नॉर्मलाइजेशन करने के साथ साथ प्रश्न पत्रों के डिफिकल्टी लेवल की भी जांच की गई थी। इसके अलावा सवालों के लेकर आई 1 हजार से अधिक आपत्तियों का भी निस्तारण किया गया। अब इसके दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित होगी। इसके अलावा 8 पेपर में 51 सवालों को डिलीट किया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here