Home National अनूपगढ-बठिंडा एक्सप्रेस शुभारंभ, रेल राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

अनूपगढ-बठिंडा एक्सप्रेस शुभारंभ, रेल राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

390
0

अनूपगढ़: केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने आज अनूपगढ़ को बड़ी सौगात दी है। पिछले कई सालों बीकानेरवासी ट्रेन की मांग कर रहे थे। इसी मांग को केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पूरा किया है। केन्द्रीय मंत्री ने अनूपगढ़-बठिंडा एक्सप्रेस रेल सेवा संचालन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रेल राज्य मंत्री सुरेष अगाड़ी, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सांसद निहालचंद, विधायक संतोष बावरी, बलबीर लूथरा, डीआरएम संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे। अनूपगढ़-बठिंडा रेल के संचालन से पंजाब और राजस्थान में आवागमन सुगम होगा। अनूपगढ़-बठिंडा रेल से अनूपगढ़, सूरतगढ़, हनुमानगढ़ और मंडी डबवाली के यात्रियों के लिए पंजाब जाना आसान होगा। इस सीमावर्ती क्षेत्र मंे रह रहे सैनिकों को इससे फायदा होगा। गौरतलब है कि अनूपगढ़ रेल संघर्ष समिति पिछले तीन सालों से रेल की मांग कर रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here