Home Rajasthan अब पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी ऑनलाइन निशुल्क कोचिंग

अब पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी ऑनलाइन निशुल्क कोचिंग

411
0

राजस्थान। पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए ऑनलाइन निशुल्क कोचिंग शुरू करने और अमेरिका में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति देने की पुलिस मुख्यालय ने तैयारी कर ली है। डीजीपी कपिल गर्ग ने बताया कि पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा तक और उच्च शिक्षा प्रवेश परीक्षाओं की निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रेपमंत्रा नामक संस्थान से मदद ली जा रही है। इस संबंध में पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए तैयार की गई वेबसाइट को जल्द ही लांच किया जाएगा। बच्चों को विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क सुविधा मिलेगी। फीडर छात्रवृत्ति योजना के तहत पुलिसकर्मियों के बच्चों को 9वीं कक्षा के बाद से ही चयन कर परामर्श एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here