Home International Video-इमरान खान करने चले थे मोदी की बराबरी, लेकिन ये क्या हो...

Video-इमरान खान करने चले थे मोदी की बराबरी, लेकिन ये क्या हो गया…

738
0

दा एंगल।

ह्यूस्टन।

पीएम नरेंद्र मोदी यूएनजीए की बैठक और ‘हाउडी मोदी‘ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर पहुंच चुके हैं। जहां एक ओर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने वहां के व्यापार और अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक क्रिस्टोफर ओल्सन और दूसरे अधिकारी पहुंचे थे। इनमें भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर और यूएस में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला भी शामिल थे। पीएम मोदी की एंट्री में छा गए मोदी देखिये वीडियो में-

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी यूएनजीए की बैठक में शामिल होने अमेरिका पहुंचे हैं। लेकिन उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पर एक भी अमेरिकी अधिकारी नहीं पहुंचा। देखिये वीडियो में इमरान खान का स्वागत-

पाक के पत्रकार ही उड़ा रहे मज़ाक-

पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की इस बेइज्जती पर पूरी दुनिया के साथ, स्वयं पाकिस्तान के कई पत्रकार भी अपने पीएम का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं इमरान खान एयरपोर्ट पर अलग ही स्टाइल में नजर आए। वहां, उनके स्वागत में आए पाकिस्तानियों से मिलते हुए वे ऐसे चल रहे थे, मानो जैसे ‘रैंप वॉक’ कर रहे हों। अब पाकिस्तानी जनता अपने पीएम से सवाल कर रही है कि उनके स्वागत में अमेरिका का कोई छोटा-मोटा अफसर भी क्यों नहीं आया।

ट्रम्प ने भी दिखाई इमरान खान को अपनी औकात

हालांकि हालिया अमेरिकी दौरे को लेकर खान के मुंह पर पड़ने वाला यह कोई पहला तमाचा नहीं है। सबसे करारा और झन्नाटेदार तमाचा तो खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ही मारा है। गौरतलब है कि अमेरिका के ह्यूस्टन शहर हो रहे हाउडी मोदी कार्यक्रम में ट्रंप अपने प्रमुख मंत्रियों और सांसदों के साथ मंच साझा करेंगे। कश्मीर पर सियापा कर रहे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के लिए इससे बड़ा झटका और कोई नहीं हो सकता। खासकर जब वे खुद कश्मीर मसले पर ट्रंप की मदद मांगने अमेरिका पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here