Home Rajasthan अस्पताल प्रशासन की लापरवाही लील गई एक बच्चे की जिंदगी

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही लील गई एक बच्चे की जिंदगी

391
0

दा एंगल
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल जेके लोन में एक बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से एक बच्चे को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से पहली मंजिल पर आईसीयू में धुआं फैल गया। इस घटना में एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। शॉर्ट सर्किट आज सुबह हुआ। घटना के समय 25 बच्चे वार्ड में मौजूद थे जिन्हें अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि अस्पताल का फायर फाइटिंग सिस्टम काम ही नहीं कर रहा था। अस्पताल में आग आज सुबह करीब 3 बजे लगी। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और वहां फैले धुएं के कारण आईसीयू में मौजूद छोटे बच्चों का दम घुटने लगा। इसके बाद बच्चों को तुरंत इमरजेंसी में शिफ्ट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here