Home National आज 53वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे – पीएम नरेंद्र मोदी

आज 53वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे – पीएम नरेंद्र मोदी

333
0
पीएम मोदी ने कहा कि आज का कार्यक्रम स्पेशल होगा। पीएम मोदी ने इसके आगे लिखा कि आप बाद में न कहना कि पहले नहीं बताया। इसके साथ ही उन्होंने एक स्माइली भी पोस्ट किया है।

ऐसे में इस बात के उम्मीद की जा सकती है कि पीएम मोदी मन की बात के इस कार्यक्रम को देश को संबोधित करते हुए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का यह पहला कार्यक्रम है।

‘मन की बात’ का सुबह 11 बजे हिंदी में प्रसारण होगा और उसके तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसका ब्रॉडकास्ट होगा। रेडियो और दूरदर्शन के अलावा इसे नरेंद्र मोदी ऐप पर भी सुना जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here