Home Rajasthan इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले जयपुर पुलिस की गिरफ्त में

इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले जयपुर पुलिस की गिरफ्त में

525
0

दा एंगल।

जयपुर।

राजधानी जयपुर में साइबर थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए इंश्योरेंस करने के नाम पर करोडों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में गिरोह को 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनीष और विनीत है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को नोयडा और गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने देश में लाइफ इंश्योरेंस कराने के नाम पर सैकडों लोगों को अपना शिकार बनाते हुए करोडों रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपियोें ने नोयडा में बैठै बैठे कॉल सेंटर के जरिए जयपुर के कोटखावदा निवासी कैलाश चंद शर्मा को अपना शिकार बनाया और उससे 17 लाख रूपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने पीडित की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को शुरू कराने के नाम पर अलग-अलग तरीके से अकाउंट में रूपये जमा करवा लिए। बाद में ठगी होने का पता चलने पर पीडित ने अप्रैल 2019 में साइबर थााने में मामला दर्ज कराया। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दोनों आरोपियों को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर मामले की जांच पडताल में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here