Home National इमरान खान ने दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा-अब कोई बात नहीं...

इमरान खान ने दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा-अब कोई बात नहीं होगी, युद्ध होगा

407
0

दा एंगल।

नई दिल्ली।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह भारत के साथ बातचीत जारी नहीं रखना चाहते हैं। अमेरिकी अखबार The New York Times को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने परमाणु हमले की गीदड़भभकी भी दी।

NYT के अनुसार इमरान ने कहा- ‘भारत बात करने का कोई मतलब नहीं है। मेरा मतलब है, मैंने सब कुछ कर लिया। दुर्भाग्य से, अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो शांति और संवाद के लिए जो मैं कर रहा था, मुझे लगता है उन्होंने इसे तुष्टीकरण माना।’ इमरान ने चुनौती दी है कि अगर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की तो पाकिस्तान जवाब देने के लिए मजबूर होगा।

इमरान खान ने कहा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को सही ठहराने के लिए कश्मीर में झूठा अभियान शुरू कर सकता है। उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया,’मेरी चिंता यह है कि यह बढ़ सकता है और दो परमाणु-सशस्त्र देशों के लिए, यह दुनिया के लिए खतरनाक होगा।’ इमरान खान ये भूल जाते है की सबसे पहले सीज फायर का उलंघन इमरान खान ही करते है और वही सबसे पहले फायरिंग करते है। फिर ये चेतावनी देने की बिलकुल जरुरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here