Home Politics इस दिन राजस्थान आएंगे मोदी और राहुल

इस दिन राजस्थान आएंगे मोदी और राहुल

546
0
फाइल फोटो

जयपुर ।

लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। कांग्रेस पार्टी राजस्थान में मिशन 25 को लेकर चुनाव मैदान में है और पार्टी ने सभी सीटों पर जिताऊ प्रत्याशी ही मैदान में उतारे है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि पूरे देश में यह चिंता का विषय है कि देश की संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा मंडरा रहा है और जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। कांग्रेस पार्टी अब होगा न्याय का नारा देकर चुनाव मैदान में है।

यह भी पढ़ें- राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के लिए भरा पर्चा

पांडे ने कहा कि यह भाजपा प्रचारित कर रही है कि राष्ट्रवाद को लेकर भाजपा ही एक मात्र पार्टी है, जबकि हकीकत यह है कि देश की जनता और सेना राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित है। भाजपा बेरोजगारी, किसानों की समस्या, गरीबी आदि जैसे मुद्दों को भटकाकर राष्ट्रवाद के नाम पर वोटो की राजनीति कर रही है।

यह रहेगा कार्यक्रम

– भाजपा की तरफ से पहले 21 और 22 अप्रैल को पीएम मोदी की जनसभाएं होने वाली है।

–  कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 23 अप्रैल को बांसवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने को लेकर जनसभा करेंगे।

– कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा 23 अप्रैल को होगी।

-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को लेकर भी चुनाव प्रचार में बुलाने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here