Home Rajasthan उच्च शिक्षा विभाग ने किये 222 लेक्चरर्स के तबादले

उच्च शिक्षा विभाग ने किये 222 लेक्चरर्स के तबादले

490
0

राजस्थान। आचार संहिता लागू होने से पहले उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज निदेशालय से जुड़े 222 लेक्चरर्स के तबादले किए है। वहीं 15 स्वैच्छिक ग्रामीण सेवा से जुड़े शिक्षकों को डेपुटेशन पर लगाया है। उधर इस सूची के आने से उच्च शिक्षा विभाग में बड़ी हलचल शुरू हो गई है। शिक्षक संगठन रूक्टा राष्ट्रीय का आरोप है कि संघ विचारधारा से जुड़े 100 टीचर्स के तबादले सियासी बदले की भावना से किए हैं। संघ से जुड़े शिक्षकों को मौजूदा जगह से 500 किलोमीटर दूर तक लगाया गया है। रूक्टा राष्ट्रीय के महामंत्री ने कहा कि इस तबादला सूची के विरोध मे संगठन से जुड़े शिक्षक राजस्थान यूनिवर्सिटी गेट के बाहर प्रदर्शन करके विरोध दर्ज कराएंगे। राज्य सरकार ने बदले की भावना से काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here