Home International उत्तर कोरिया ने एक बार फिर किया नए रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर किया नए रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण

415
0

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया ने एक बार फिर नए रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने परमाणु निरस्त्रीकरण पर किसी भी तरह की वार्ता शुरू होने की उम्मीद पर पानी फेर दिया है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त अभ्यास के खिलाफ उत्तर कोरिया लगातार पिछले कुछ समय से परीक्षण कर रहा है। यह संयुक्त अभ्यास करीब एक सप्ताह पहले खत्म हो हुआ। देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी के अनुसार किम ने कहा कि ‘नई विकसित प्रणाली एक बड़ा हथियार है साथ ही उन्होंने इसे बनाने वाले वैज्ञानिकों की भी सराहना की।

किम ने यह भी कहा कि लगातार बढ़ते सैन्य खतरों और शत्रुतापूर्ण ताकतों के दबाव से पूरी तरह निपटने के लिए देश को हथियार विकसित करते रहने की जरूरत है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन ब्लू हाउस ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के हथियारों के परीक्षण के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक बैठक करेगा। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ पर निशाना साधने के बाद यह प्रक्षेपण किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here