Home National उत्तर प्रदेश : नए स्कूली पाठ्यक्रम में नाथ पंथ के गुरुओं से...

उत्तर प्रदेश : नए स्कूली पाठ्यक्रम में नाथ पंथ के गुरुओं से जुड़े अध्याय शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए थे कि वह पाठ्यक्रम में उन महान लोगों को भी शामिल करे जिन्हें पहले नजरअंदाज किया गया था

399
0
Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath addressing reporters at Lok Bhawan in Lucknow on Wednesday. PTI Photo Nand Kumar (PTI5_10_2017_000285B)

उत्तर प्रदेश में दो जुलाई से स्कूलों का नया सत्र शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार पाठ्यक्रम में कुछ अन्य महान व्यक्तियों से जुड़े अध्याय जोड़े गए हैं. इनमें नाथ पंथ के देवता बाबा गोरखनाथ, संत गंभीरनाथ, स्वतंत्रता सेनानी बंधु सिंह, रानी अवंती बाई और 12वीं सदी के दो योद्धा भाई आल्हा-ऊदल से जुड़े अध्याय पाठ्यक्रम में शामिल होंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने राज्य के बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए थे कि वह पाठ्यक्रम में उन महान लोगों को भी शामिल करे जिन्हें पहले की सरकारों के समय में नजरअंदाज किया गया था. इस पर विभाग के अधिकारी भूपेंद्र नारायण ने कहा, ‘इस बार किताब में कुछ बदलाव किए गए हैं. जल्द ही इन्हें कक्षा एक से आठ के बच्चों में बांट दिया जाएगा.’ विभाग के मुताबिक बच्चों में वितरण के लिए आठ लाख से ज्यादा किताबें गोरखपुर आ चुकी हैं. जल्द ही इन्हें मॉडल और अपर प्राइमरी स्कूलों में बांट दिया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक ‘महान व्यक्तित्व’ नाम की किताब के अध्याय छह में गुरु गोरखनाथ की जीवनी पढ़ाई जाएगी. इसी तरह अन्य पुस्तकों में गंभीरनाथ, बंधु सिंह, अवंती बाई और वीर आल्हा के बारे में पढ़ाया जाएगा. बता दें कि योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी भी हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह मंदिर धार्मिक आस्था और श्रद्धा का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here