Home Crime उदयपुर में दिनदहाड़े लुटेरे ने निजी गोल्ड लोन कंपनी...

उदयपुर में दिनदहाड़े लुटेरे ने निजी गोल्ड लोन कंपनी से 13 करोड़ से अधिक सोने की की लुट

354
0

द एंगल

जयपुर.

राजस्थान के उदयपुर जिले में दिनदहाड़े लुटेरे ने निजी गोल्ड लोन कंपनी पर धावा बोलकर करीब 23 किलो सोना और 11 लाख से अधिक रुपये की नकदी लूट ली। लूटे गए सोने की कीमत करीब 13 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

वारदात के बाद पुलिस प्रशासन समेत इलाके में जबरदस्त हड़कंप मच गया। पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई लेकिन लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया। उदयपुर रेंज के आईजी और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।  

उदयपुर में ऑफिस खुलते ही लुटेरे ने घटना को दिया अंजाम

पुलिस के अनुसार लूट की यह वारदात सुबह करीब 9:30 बजे हुई। उस समय कंपनी का ऑफिस खुला ही था की हथियारों से लैस पांच लुटेरे  निजी गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में घुसे। लुटेरों ने हथियारों के दम पर कर्मचारियों को डराया। बाद में उनके साथ मारपीट कर लॉकर्स खुलवाये। लुटेरों ने लॉकर्स से सोना और नगदी को निकालकर बैग में भर लिया। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही लुटेरे रफूचक्कर हो गये। लुटेरे ने  कपंनी से लगभग 23 किलो सोना और 11 लाख से अधिक रुपये की नगदी ले गये। ऑफिस के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में लूट वारदात रिकॉर्ड हो गई। इस दौरान लुटेरों ने कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर थप्पड़ भी मारे। इतनी बड़ी लूट की सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और लुटेरों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी करवाई। साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है

वहीं,  निजी   गोल्ड लोन कंपनी के ऑडिटर ने कहा कि आरबीआई से इंश्योर्ड कंपनी है। लूटा गया सोना अगर रिकवर नहीं हुआ तो कंपनी कस्टमर को पूरे पैसे की भरपाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here