Home Rajasthan एसएमएस हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड की जांच के लिए कमेटी गठित

एसएमएस हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड की जांच के लिए कमेटी गठित

464
0

जयपुरः राजधानी के सवाईमानसिंह अस्पताल परिसर में आज सुबह आग लग गई। आग लगने से लाइफ लाइन की दुकान जलकर खाक हो गई। आग पर दमकल की 5 गाड़ियां ने काबू पाया। अस्पताल परिसर में आग लगने से एक महिला मरीज की मौत हो गई। आग लगने के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया और इस कमेटी को एक सप्ताह में जांच करवाने और पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाने के निर्देश दिए। इस कमेटी में मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. समित शर्मा, अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा राजनारायण शर्मा और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी को शामिल किया गया है। कमेटी को एक सप्ताह में अपना जांच प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति नहीं होने के संबंध में सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. शर्मा के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग एवं शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा हेमन्त गेरा और संभागीय आयुक्त के.सी. वर्मा ने भी घटनास्थल का अवलोकन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here