Home Rajasthan एसओजी ने किया आठ हजार करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा, आदर्श...

एसओजी ने किया आठ हजार करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा, आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के 11 पदाधिकारी गिरफ्तार

416
0

जयपुर।

राजस्थान एसओजी ने हजारों करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर रही आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी पर छापे मारकर करीब 8 हजार करोड़ रुपयों की ठगी का खुलासा किया है। एसओजी ने इस सोसायटी से जुड़े 11 पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है। करीब एक महीने की कड़ी जांच के बाद एसओजी आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के महाघोटाले तक पहुंची। एसओजी ने करोड़ों रूपयों के हेरफेर के मामले में वीरेंद्र मोदी, कमलेश चैधरी, ईश्वर सिंह, प्रियंका मोदी, वैभव लोढ़ा, समीर मोदी, रोहित मोदी, भारत मोदी, भरत दास वैष्णव, ललिता राजपुरोहित और विवेक पुरोहित को गिरफ्तार किया है। दरअसलए राजस्थान एसओजी को लंबे समय से सूचानएं मिल रही थी कि आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी ग्रुप की ओर से राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में निवेश के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। जांच के दौरान सामने आया कि सोसायटी के मुखिया मुकेश मोदी द्वारा अपनी पत्नी व परिजनों को बिना कोई काम किए बतौर एडवाईजर तीन वर्षों में 720 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया था । मामले की पड़ताल के दौरान सामने आया कि सोसायटी ने 28 राज्यों व 4 केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी 806 शाखाएं खोलकर 20 लाख लोगों को सदस्य बनाया। सोसायटी ने मोटे मुनाफे का झांसा देकर करीब 10 लाख निवेशकों से करीब 8 हजार करोड़ रूपए जमा किए। और फर्जी कंपनियों में निवेश कर महाघोटाला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here