Home Rajasthan ऑनलाइन जुर्माने का भुगतान करने वाला पहला राज्य होगा राजस्थान

ऑनलाइन जुर्माने का भुगतान करने वाला पहला राज्य होगा राजस्थान

478
0

जयपुर: पुलिस मुख्यालय ने वाहन चालकों से वसूली की शिकायतों पर अब ई-चालान के साथ में जुर्माने का भुगतान भी ऑनलाइन ही करने की तैयारी कर ली है। खास बात यह है कि ऑनलाइन भुगतान करने पर वाहन चालकों को संबंधित एप की कंपनी से जुर्माने के आधार पर 5 से 50 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। ऐसी व्यवस्था शुरू करने वाला राजस्थान पहला राज्य होगा। पुलिस मुख्यालय ने 2 करोड़ 10 लाख रुपए में 500 मशीन खरीदी है। अब पुलिस 600 मशीन और खरीदी जाएगी।

जयपुर शहर में सबसे पहले यह पुलिस को दी जाएगी। ट्रैफिक ब्रांच को 2 करोड़ 10 लाख रुपए का बजट मिल गया। मशीने में विशेष सॉफ्टवेयर होगा। इसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, भीम और एप्लीकेशन से जोड़ा जाएगा। वाहन चालक जुर्माने की राशि का इन एप से भुगतान कर सकेंगे। जुर्माने की राशि राजकोश में जमा हो जाएगी और जुर्माने की राशि के आधार पर वाहन चालक को कंपनी के मार्फत कैशबैक मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here