Home Politics कन्हैया कुमार ने पेशे मे खुद को बताया ‘बेरोजगार’

कन्हैया कुमार ने पेशे मे खुद को बताया ‘बेरोजगार’

403
0

बेगूसराय लोकसभा सीट से कन्हैया कुमार ने भाकपा उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को नामांकन पर्चा भरा। इस मौके पर बेगूसराय पहुंचने वालों में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड, गुजरात से विधायक एवं दलित नेता जिग्नेश मेवाणी, जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद आदि शामिल रहे। कुमार इस सीट से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह को चुनौती दे रहे हैं। नामांकन के लिए पेश किए गए हलफनामे में कन्हैया कुमार ने साल 2018-19 में अपनी कुल आय 2,28,290 रुपये थी। वहीं 2017-18 में यह आंकड़ा 6,30,360 था। नामांकन पत्र में पिछले पांच सालों के मांगे गए ब्योरे में उन्होंने इन्हीं दो वित्त वर्ष की जानकारी दी है।

दिए गए हलफनामे में कन्हैया कुमार ने बताया कि अभी उनके पास 24,000 रुपए नगद हैं, जबकि एक बैंक अकाउंट में 16,3647 और दूसरे में 50 रुपये जमा हैं। उन्होंने अपने आय का स्रोत किताबों और व्याख्यानों की रॉयल्टी बताया है। पेशे के कॉलम में उन्होंने खुद को ‘बेरोजगार और स्वतंत्र लेखन’ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले लंबित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here