Home Rajasthan कमेटियों के गठन के बाद भाजपा में घमासान

कमेटियों के गठन के बाद भाजपा में घमासान

429
0

जयपुर।नगर निगम में नई कमेटियों के गठन के बाद भाजपा में घमासान मच गया है। भाजपा के पार्षद खुलकर बगावत पर उतर आए हैं। भाजपा ने कमेटियों का मोह नहीं छोड़ने वाले तीन पार्षदों को गुरुवार को निलंबित कर दिया है। इन्हें नए मेयर विष्णु लाटा ने कमेटियों का चेयरमैन बनाया है। भाजपा संगठन ने इन्हें कमेटियों से इस्तीफा देने के निर्देश दिए थे, जिसे मानने से पार्षदों ने इनकार कर दिया। भाजपा ने भगवतसिंह देवल, प्रकाश गुप्ता और गोपाल कृष्ण को पार्टी से निलंबित कर दिया है। इससे पहले भी रामनिवास जोनवाल व अशोक गर्ग को निलंबित किया गया। ऐसे में भाजपा से निलंबित पार्षदों की संख्या 5 हो गई है। शेष 6 पार्षद वें हैं जिन्हें चेयरमैन बनाया गया है, लेकिन उन्होंने पदभार नहीं संभाला। उन्हें भी पार्टी ने साफ कह दिया कि अगर लाटा की कमेटियों में चेयरमैनी करनी है तो पार्टी छोड़ दो। जबकि ये लोग न तो पार्टी छोड़ने को तैयार हैं और न ही कमेटियां।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here