Home National कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी ने अमरोहा सीट से चुनाव लड़ने से किया...

कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी ने अमरोहा सीट से चुनाव लड़ने से किया इनकार

568
0

अमरोहा : लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राशिद अल्वी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने इसके पीछे कोई खास वजह नहीं बताई जा रही है लेकिन सूत्रों के अनुसार वह टिकट मिलने पर देरी के चलते पार्टी नेतृत्व से नाराज थे। बता दें कि राशिद अल्वी कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन भी हैं। राशिद अल्वी का अमरोहा से उम्मीदवारी वापस लेना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। राशिद अल्वी ने इसकी पुष्टि की कि वह अमरोहा से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। राशिद अल्वी ने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। सूत्रों के अनुसारए कांग्रेस अब राशिद अल्वी की ही सिफारिश पर किसी और को अमरोहा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है। इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार रात उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट में पश्चिमी यूपी की महत्वपूर्ण सीट अमरोहा सीट से राशिद अल्वी को प्रत्याशी बनाया था। इसे कांग्रेस का बड़ा दांव माना जा रहा था क्योंकि उनके सामने एसपी.बीएसपी के गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली मैदान पर थे। दानिश अली हाल ही में जेडी ;एसद्ध से बीएसपी में शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here