Home International कुलभूषण जाधव मामले में आखिर क्यों झुका पाक

कुलभूषण जाधव मामले में आखिर क्यों झुका पाक

350
0

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत के आदेश के आगे झुकते हुए आखिरकार पाकिस्तान ने अपनी जेल में बंद कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि आईसीजे के फैसले के दो हफ्ते बाद राजी हुआ पाक अपनी पैंतरेबाजी से बाज नहीं आया। सूत्रों का कहना है कि इस प्रस्ताव में उसने अपने एक अधिकारी के मौजूद रहने की भी शर्त लगा दी। वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम फिलहाल प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं और इसका आकलन करने के बाद पाकिस्तान को कूटनीतिक माध्यम से जवाब देंगे।

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने तीन दिन पहले इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के जरिये यह प्रस्ताव भेजा था। इसमें शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे भारतीय राजनयिकों को जाधव से मिलने देने की बात कही गई है। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने भी प्रस्ताव देने की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here