Home National क्या राज्यसभा की सीट जाएगी कांग्रेस के खाते में!

क्या राज्यसभा की सीट जाएगी कांग्रेस के खाते में!

357
0

जयपुर: राजस्थान में राज्यसभा की सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्यसभा की यह सीट राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी के निधन के कारण खाली हुई है। कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में पर्याप्त वोटों के आधार पर अपनी जीत तय मानकर चल रही है, लेकिन बीजेपी भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी तक दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याषी घोषित नहीं किए हैं।

दोनों ही पार्टियां शीर्ष नेतृत्व के आदेश के इंतजार में है। गौरतलब है कि पिछले साल अप्रेल में प्रदेश की राज्यसभा की तीनों सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने निर्विरोध जीत दर्ज कराई थी, लेकिन उस समय बीजेपी की सरकार थी। विधानसभा के चुनावों के बाद सत्ता बीजेपी के हाथ से निकलकर कांग्रेस के पास आ गई है। प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस के पास 100 सदस्य हैं। वहीं बसपा के छह और राष्ट्रीय लोकदल का एक सदस्य भी सरकार में शामिल है. इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायकों में से ज्यादातर कांग्रेस समर्थित हैं। ऐसे में उपचुनावों में कांग्रेस इस सीट अपना कब्जा मानकर चल रही है। अब देखना यह होगा कि आगे दोनों पार्टियां क्या रणनीति बनाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here