Home International क्यों हो गयी अमेरिका के शहर की इंटरनेट सेवा बंद…

क्यों हो गयी अमेरिका के शहर की इंटरनेट सेवा बंद…

403
0

बाल्टिमोर। अमेरिका के शहर बाल्टिमोर में हैकर्स ने इंटरनेट सेवाओं पर हमला किया है। रैंसोवेयर नामक वायरस ने शहर में जीमेल और सभी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे सिस्टम को ठप्प कर दिया है। हैकर्स ने शहर को इस वायरस से मुक्त करने के लिए 76,280 डॉलर की मांग की है। वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक शहर की व्यवस्था को चरमराने के लिए हैकर्स ने एक टूल ‘EternalBlue’ का इस्तेमाल किया है। EternalBlue निर्माण सुरक्षा एजेंसी एनएसए द्वारा किया गया है। बता दें कि इटरनलब्लू का इस्तेमाल 2017 के ‘Wannacry’ जैसे बड़े साइबर अटैक को रोकने लिए किया जा चुका है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि हैकर्स ने EternalBlue का उपयोग विंडोज XP और विस्टा सिस्टम के कुछ संस्करणों में सेंध लगाने के लिए किया है। जिससे बाहरी पार्टी को अपने लक्ष्य पर दूरस्थ कमांड निष्पादित करने की अनुमति मिलती है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका के अलास्का राज्य में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। यहां के एक शहर मटानुस्का-सुसित्ना में कंप्यूटर नेटवर्क पर हमला कर दिया था। इसके बाद शहर में सभी सारी व्यवस्था चरमरा गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here