Home National गडकरी की पाकिस्तान को चेतावनी- आतंकवाद का समर्थन न करें नहीं तो...

गडकरी की पाकिस्तान को चेतावनी- आतंकवाद का समर्थन न करें नहीं तो बंद कर देंगे पानी

394
0

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वह आतंकवाद पर तुरंत लगाम लगाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों का पनाह दे रहा है।  गडकरी ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है। यदि पाकिस्तान आतंकवाद को नहीं रोकता है, तो हमारे पास पाकिस्तान उनका पानी रोकने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा। इसलिए भारत ने आंतरिक रूप से इसका अध्ययन शुरू कर दिया है। वह पानी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान भेजा जाएगा।’

गडकरी ने आगे कहा, ‘तीन नदियों का पानी पाकिस्तान जा रहा है, हम इसे रोकना नहीं चाहते हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच जल संधि का आधार शांतिपूर्ण संबंध और दोस्ती थे जो अब पूरी तरह से समाप्त हो गए हैं। इसलिए हम इस संधि का पालन करने के लिए बाध्य नहीं हैं।’

आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में हुए पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान से एमएफएन का दर्जा वापस लिया था और फिर वहां से आयात होने वाली वस्तुओं पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया। इसके तुरंत बाद सिंधु जल समझौते के तहत तीन नदियों रावी, सतलज और व्यास से पाकिस्तान को मिलने वाले अपने हिस्से का पानी रोकने का फैसला किया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here