Home Politics गौतम गंभीर ने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को भेजा मानहानि का...

गौतम गंभीर ने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को भेजा मानहानि का नोटिस

423
0

पूर्वी दिल्ली: दिल्ली में 12 मई को सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इससे पहले दिल्ली की राजनीति पूरी तरह से गरमाई हुई है। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मारलेना के सभी आरोपों को खारिज करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि ना ही तो मैं और ना ही बीजेपी झूठी राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि अगर आप के आरोप सच्चे हैं तो वह मेरे खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करा दे।

गौतम गंभीर ने कहा है कि ’राजनीति में अच्छे लोग इसलिए नहीं आते, क्योंकि यहां अरविंद केजरीवाल जैसे लोग हैं। अगर मैंने कुछ किया है तो आम आदमी पार्टी सबूत दे। उन्होंने कहा, कि मैंने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी के खिलाफ मानहानि का केस किया है। गंभीर ने आगे कहा, ‘’मैं सच्चा हूं. अगर वो सच्चे हैं तो क्रिमिनल केस करे।  मैं जनता को जवाब दूंगा। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. मुझे शर्म आती है कि अरविंद केजरीवाल मेरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा, ’मेरे घर में पांच महिलाए हैं। मुझे उनकी इज्जत करनी आती है। ये किसी भी महिला के साथ नहीं होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here