Home Business चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

834
0

केंद्रीय जांच एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक और साथ ही विडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। पहली बार चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया। चंदा कोचर, दीपक और धूत के खिलाफ अभी हाल में मामला दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद यह कदम उठाया गया । बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि लुकआउट नोटिस इसलिए जारी किया गया है ताकि आरोपी लोग देश छोड़कर बाहर न भाग सकें। विडियोकॉन ग्रुप को दिए एक हजार 875 करोड़ रुपए के कर्ज में भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की जा रही है। लुकआउट नोटिस जारी होने पर देश के सभी एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अधिकारियों को बता दिया जाता है कि आरोपी देश छोड़कर भागने न पाएं। जांच एजेंसी की ओर से हरी झंडी मिलने पर इमीग्रेशन अधिकारी आरोपी को हिरासत में ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here