Home Crime देर से ही सही लेकिन स्वामी चिन्मयानंद हुए गिरफ्तार, SIT ने आश्रम...

देर से ही सही लेकिन स्वामी चिन्मयानंद हुए गिरफ्तार, SIT ने आश्रम से उठाया

784
0
SWAMI CHINMAYANAND

दा एंगल।

शाहजहांपुर।

शाहजहांपुर यौन शोषण केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने उन्हें शाहजहांपुर से ही गिरफ्तार किया। अब उनका मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। जिला अस्पताल में भारी फोर्स तैनात है। एसआईटी की टीम भी जिला अस्पताल में मौजूद है।

चिन्मयानन्द की हालत थी खराब

शाहजहांपुर जिला अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद चिन्मयानंद को आज ही अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद स्वामी की वकील पूजा सिंह ने बताया कि उनके मुवक्किल को उनके घर से ही गिरफ्तार किया गया है।
स्वामी की स्थिति गुरुवार को भी गंभीर बनी हुई है। बरेली के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती चिन्मयानंद का इलाज डॉक्टर अंबुज यादव की टीम कर रही है।

गुरुवार को उनका अल्ट्रासाउंड कराया गया और ब्लड सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया गया। बता दें कि बुधवार शाम चिन्मयानंद की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें प्राइवेट वार्ड नंबर आठ में रखा गया है।

चिन्मयानंद पर क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक लॉ स्टूडेंट के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में एलएलएम की एक छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद के ऊपर किडनैपिंग और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था।
पीड़ित लड़की ने फेसबुक पर वीडियो वायरल कर स्वामी के ऊपर कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया था। उसके बाद पीड़ित लड़की रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। लड़की के पिता ने इस संबंध में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।

स्वामी का कहना है कि उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को फंसाया गया, उसी तरह से मुझे फंसाने की साजिश रची जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here