Home Rajasthan चुनाव के बाद होगी प्रदेश के नए पुलिस और वन विभाग के...

चुनाव के बाद होगी प्रदेश के नए पुलिस और वन विभाग के मुखिया की तलाश

428
0

जयपुर। लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही राज्य सरकार को पुलिस और वन विभाग के नए मुखिया की तलाश शुरू करनी होगी। मौजूदा पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग और प्रधान मुख्य वन संरक्षक हेड आफ फारेस्ट फोर्स सीएस रत्नास्वामी 30 जून को रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में खाली पद को भरने के लिए कार्मिक विभाग को स्क्रीनिंग करानी होगी। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के तुरंत बाद कांग्रेस सरकार ने पुलिस विभाग के मुखिया को बदल दिया था।

कांग्रेस ने वरिष्ठता और पसंद को देखते हुए 1983 बैच के आईपीएस कपिल गर्ग को पुलिस महानिदेशक बनाया था। अब वह 30 जून को रिटायर हो जाएंगे। डीजीपी गर्ग के बाद सीनियरिटी में पहले नंबर पर ओपी गलहोत्रा, दूसरे नंबर पर एनआरके रेड्डी और तीसरे नंबर पर आलोक त्रिपाठी है। इनमें से किसी एक अफसर को सरकार पुलिस का मुखिया बना सकती है। तीनों को पहले से ही डीजी रैंक मिला हुआ है। जबकि 1984 बैच के आईएफएस सीएस रत्नास्वामी को प्रधान मुख्य वन संरक्षक हेड आफ फारेस्ट फोर्स तत्कालीन भाजपा सरकार ने ही पिछले साल बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here