Home Agriculture छलका खुशियों का बांध बीसलपुर, मंत्री सुरेश रावत ने पूजा-अर्चना के बाद...

छलका खुशियों का बांध बीसलपुर, मंत्री सुरेश रावत ने पूजा-अर्चना के बाद 2 गेट खोले

32
0
छलका खुशियों का बांध बीसलपुर, मंत्री सुरेश रावत ने पूजा-अर्चना के बाद 2 गेट खोले

The Angle

जयपुर।

जयपुर सहित आसपास के कई जिलों की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध के लबालब भरने के बाद आज इसके 2 गेट विधिवत पूजा-अर्चना के बाद खोल दिए गए हैं। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने स्काडा सिस्टम का बटन दबाकर गेट खोले। बता दें जबसे बीसलपुर बांध बना है, तबसे 7वीं बार बांध के गेट खोले गए हैं। वहीं पिछले 26 साल में यह पहला मौका है जब सितंबर माह में बीसलपुर बांध के गेट खोले गए हैं। जबकि सामान्य तौर पर 2 साल पहले भी बीसलपुर बांध छलकने के बाद इसके गेट खोले गए थे। जानकारी के मुताबिक बांध के 2 गेट 1-1 मीटर खोलकर करीब 12000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएमएल

बता दें बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50RL मीटर है। जबकि त्रिवेणी नदी 3.90 मीटर के उफान पर बह रही है। ऐसे में आज बांध के गेट खोल दिए गए हैं। बनास नदी में बांध से पानी की निकासी की जा रही है। बीसलपुर बांध की डाउनस्ट्रीम बनास में अलर्ट जारी किया गया है।

बनास नदी के पानी से सैकड़ों गांवों में बढ़ेगा जल स्तर

ऐसे में 3 साल बाद फिर से बनास नदी कल-कल बहती नजर आएगी। बनास के पानी से सैकड़ों गांवों का जल स्तर बढ़ेगा। आज 7वीं बार बीसलपुर बांध के गेट खोले गए हैं। बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक सहित कई जिलों के करोड़ों लोगों को पेयजल आपूर्ति होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here