Home National जम्मू-कश्मीर के रामबन में बोले राहुल गांधी- नफरत को मोहब्बत से ही...

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बोले राहुल गांधी- नफरत को मोहब्बत से ही जीता जा सकता है

40
0
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बोले राहुल गांधी- नफरत को मोहब्बत से ही जीता जा सकता है

The Angle

श्रीनगर।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां प्रचार अभियान में जुट गई हैं। कांग्रेस और नेशनल कॉफ्रेंस के बीच सीटों का गठबंधन भी हो चुका है। वहीं भारतीय जनता पार्टी इस बार निर्दलियों को मजबूत करने में जुटी है। बीजेपी ने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी।

रामबन में कांग्रेस का वादा- जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाएंगे

इसी सिलसिले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज चुनाव अभियान की शुरुआत की। उन्होंने रामबन में एक चुनावी रैली में कहा कि एक तरफ मोहब्बत है तो दूसरी तरफ नफरत। राहुल ने कहा कि नफरत को मोहब्बत से ही जीता जा सकता है। हमारी पार्टी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाएगी। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार वे संसद में संविधान लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीएम ने देश को बेरोजगारी के सिवा कुछ भी नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोग आपको बिजली प्रोजेक्ट का फायदा पहुंचाएंगे।

राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला

केंद्र पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि हम दो हमारे दो की सरकार चल रही है। पीएम कहते हैं कि वे भगवान से बात करते हैं। हम सबको साथ लेकर चलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यहां गठबंधन की सरकार आने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here