Home Rajasthan जयपुर के डॉक्टरों का कमाल: ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित महिला की हुई...

जयपुर के डॉक्टरों का कमाल: ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित महिला की हुई अनूठी सर्जरी

401
0
Team of Surgeons Operating in the Hospital.

जयपुर के एक अस्पताल में 35 वर्षीय महिला के दिमाग की अनोखी सर्जरी हुई है और इस  दौरान वह फोन पर अपने पति से बात कर रही थी। तकरीबन 45 मिनट तक चली इस सर्जरी में डॉक्टरों ने महिला के दिमाग के उस हिस्से से ट्यूमर निकाला, जिससे शरीर का दाहिना हिस्सा कंट्रोल होता है। महिला पूरे समय जागती रही और अपने पति से फोन पर बात करती रही। सिर्फ इतना ही नहीं, इस दौरान वह डॉक्टरों के सवाल पर प्रतिक्रिया भी दे रही थी। राजस्थान के टोंक की रहने वाली शांति देवी को बोलने में परेशानी और चक्कर आने जैसे लक्षणों के बाद जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि शांति देवी के ब्रेन में ट्यूमर है। शरीर के दाहिने भाग और बोलने की क्षमता को नियंत्रित करने वाले दिमाग के हिस्से में डॉक्टरों ने यह ट्यूमर खोजा था। जागती हुई अवस्था में सर्जरी करने के पीछे डॉक्टरों का मकसद था कि वह इस दौरान यह पता लगा सकें कि दिमाग का स्पीच पार्ट किसी तरह से प्रभावित तो नहीं हो रहा है और अगर हो रहा है तो इसे सर्जरी के दौरान ही ठीक किया जा सके। डॉक्टरों ने बताया कि यह एक कठिन फैसला था लेकिन महिला ने बहादुरी का परिचय दिया। अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ। पंकज गुप्ता ने बताया कि सर्जरी से पहले दो दिनों तक महिला की काउंसलिंग की गई थी और उसे इलाज के हर पहलू के बारे में विस्तार से बताया गया था। उन्होंने कहा कि यह मुश्किल फैसला था लेकिन महिला सर्जरी के दौरान काफी बहादुर और कॉन्फिडेंट दिखाई दे रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here