Home Rajasthan जयपुर के नलिन खंडेलवाल ने नीट में किया ऑल डंडिया टॉप

जयपुर के नलिन खंडेलवाल ने नीट में किया ऑल डंडिया टॉप

636
0

जयपुर। जयपुर के नलिन खंडेलवाल ने नीट में पहली रैंक हासिल की है। नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए। नलिन एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के छात्र है। नलिन ने बताया कि स्टडी में अगर आउट्स क्लियर हो जाएंगे तो आपकी सक्सेस तय है। साथ ही 11वी के चैप्टर्स भी रिवाइज करते रहिए। दिल्ली के भाविक बंसल ने 700 अंकों के साथ दूसरा व 700 अंकों पर ही उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक ने तीसरा स्थान हासिल किया। रिजल्ट आते ही नलिन को बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस बार 4.45 लाख लड़कियां व 3.51 लाख लड़कों ने परीक्षा पास की।

नीट में टॉप करने वाले नलिन को अब एम्स के एग्जाम का इंतजार है। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने एम्स का एग्जाम भी दिया है उसके बारे में क्या कहेंगे, नलिन ने कहा, होप फॉर द बेस्ट। उनसे डाइट्स के बारे में पूछा गया। पढ़ाई में जो डाइट्स आते थे उनको क्लेरीफाई कैसे करते थे, इस पर नलिन ने कहा, कभी भी कोई डाउट आए तो यह नहीं सोचना चाहिए कि डाउट बहुत ही ईजी है या बढ़िया नहीं है। यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि सर सोचेंगे कि क्या डाउट पूछ रहे हो, ऐसे नहीं सोचना चाहिए। अपने दोस्तों के साथ भी डाइट्स क्लियर करना चाहिए।इस साल नीट में देशभर से करीब 15 लाख 19 हजार 375 छात्रों ने रजिस्टर किया था। जिसमें से 14 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी।

नीट का कट ऑफ स्कोर सामान्य वर्ग में इस साल 134 अंक रहा जो पिछले साल 119 रहा था। पेपर 720 अंकों का ही हुआ था। पेपर पैटर्न में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया। इस साल कुल 7,97,042 को नीट के काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया गया है। पिछले साल 7,14,562 को नीट के लिए क्वालीफाई किया था यानी इस साल 82480 अधिक स्टूडेंट्स के पास काउंसलिंग कॉल आएगा। एनटीए ने राज्यवार क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी जारी की है। दिल्ली के 74.90 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है। 73.41 प्रतिशत के साथ हरियाणा दूसरे, 73.24 के साथ चंडीगढ़ तीसरे, आंध्रप्रदेश 70.72 प्रतिशत के साथ चौथे व राजस्थान 69.66 प्रतिशत के साथ पांचवे स्थान पर रहा है। पिछले साल 74.30 प्रतिशत के साथ राजस्थान इस सूची में पहले स्थान पर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here