Home Politics जयपुर में निकाली प्रकृति की ओर वापसी साइकिल रैली, सीएम भजनलाल ने...

जयपुर में निकाली प्रकृति की ओर वापसी साइकिल रैली, सीएम भजनलाल ने दिखाई हरी झंडी

58
0
जयपुर में निकाली प्रकृति की ओर वापसी साइकिल रैली, सीएम भजनलाल ने दिखाई हरी झंडी

The Angle

जयपुर।

जयपुर स्थित एसएमएस स्टेडियम से प्रकृति की ओर वापसी का संदेश लेकर साइकिल यात्रा निकली गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई। यह साइकिल यात्रा SMS स्टेडियम से रामबाग होते हुए अल्बर्ट हॉल तक पहुंची।

साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यह साइकिल यात्रा “चलो प्रकृति की ओर” का संदेश लेकर निकाली गई। इस यात्रा में सांसद मंजू शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा।

मुख्यमंत्री बोले- प्रकृति की रक्षा करना सामूहिक दायित्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। प्रकृति की रक्षा करना व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक दायित्व है। पौधरोपण करने के साथ-साथ हमें लगातार उनकी देखभाल भी करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here