Home Rajasthan जयपुर में कल पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित, 10 से 4 बजे तक...

जयपुर में कल पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित, 10 से 4 बजे तक रहेगा शटडाउन

315
0

द एंगल

जयपुर.

राजस्थान में जयपुर जिले के बीसलपुर गांव में 24 अगस्त को शटडाउन को लेकर बीसलपुर इंटेक पंपिंग स्टेशन पर पुराने वाल्व बदलने व रखरखाव का कार्य करेंगे, जिसके चलते जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कल पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

83 पंपिंग स्टेशन पर कर दी जाएगी सप्लाई शुरू

प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता सुधांशु दीक्षित ने बताया कि रखरखाव का कार्य पूरा होने पर शाम को बीसलपुर सिस्टम से शहर के 83 पंपिंग स्टेशन पर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में पेयजल उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी जरूरत का पेयजल एकत्रित कर लें। वहीं पेयजल उपभोक्ताओं की मांग पर टैंकरों से भी पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।बता दें कि फरवरी के महीने में बीसलपुर सिस्टम के वार्षिक रखरखाव के लिए 24 घंटे का शटडाउन लिया था, लेकिन तय समय में रखरखाव पूरा नहीं हुआ जिससे जयपुर शहर में पानी की बूंद के लिए हाहाकार मच गया था। अब जलदाय विभाग ने सबक लेते हुए पहली बार बारिश के समय बीसलपुर सिस्टम से शटडाउन लेने का निर्णय लिया है, जिससे लोगों को शटडाउन से परेशानी ना हो।

जयपुर सहित कई ग्रामीण क्षेत्र में बाधित पेयजल सप्लाई

पीएचईडी से मिली जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बीसलपुर बांध में शटडाउन रहेगा। इससे मालवीय नगर के कई सेक्टर, बरकत नगर, आनंदपुरी, जनता कॉलोनी, जवाहर नगर के तीन सेक्टर, सिंधी कॉलोनी, गुरूनानकपुरा, आदर्श नगर, गोपालबाड़ी, मारवाड़ी कच्ची बस्ती, एवरेस्ट कॉलोनी और लालकोठी एरिया में कल पीने का पानी नहीं आएगा। इसी तरह गोपालपुरा बाइपास स्थित 10-बी स्कीम, गोपाल नगर, सूर्या नगर, महेश नगर सी ब्लॉक, शारदा कॉलोनी, भगवती नगर-2, बाल नगर, शांति नगर, बजरंग विहार, जगतपुरा, सिद्धार्थ नगर, अशोकपुरा, सुशीलपुरा, बंजारा बस्ती, राजेन्द्र नगर, कृष्णा नगर, आनंद नगर, हनुमान नगर एक्सटेंशन, इन्द्रपस्त कॉलोनी, लोहिया कॉलोनी, हनुमान नगर-डी, हसनपुरा क्षेत्र, मुरलीपुरा का आंशिक क्षेत्र, झोटवाड़ा के निवारू क्षेत्र, बासबदनपुरा, घाटगेट, ब्रह्मपुरी का आंशिक एरिया, चैकड़ी विश्वेश्वर जी, मोदी खाना सहित कई क्षेत्रों में कल शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here