Home Rajasthan जल्द होगी पुलिस विभाग में एक हजार एसआई और 11 हजार कांस्टेबलों...

जल्द होगी पुलिस विभाग में एक हजार एसआई और 11 हजार कांस्टेबलों की भर्ती

501
0

राजस्थान ।सरकार ने पुलिस में एक हजार एसआई और 11 हजार कांस्टेबलों की भर्ती करने का निर्णय किया है। इसके अलावा युवा संबल योजना में पंजीकृत 40 हजार युवाओं को दो साल तक ग्राम स्तर पर ग्राम रक्षक का कार्य दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक युवा को 4 हजार रुपए भत्ता देंगे। पुलिस विभाग के स्पोट्‌र्स फंड की राशि दोगुनी कर 2 करोड़ की जाएगी। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में एक हजार एसआई और 11 हजार कांस्टेबलों की भर्ती के अधिकारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा मीटिंग में यह निर्णय किए गए। राज्य में युवा संबल योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को ग्राम स्तर पर युवा समन्वयक एवं जनता एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सेतु का काम दिया जाएगा। ऐसे 40 हजार युवाओं को रजिस्टर्ड बेरोजगारों को देय भत्ता 3 हजार की जगह 4 हजार रुपए दिया जाएगा। एक लाभार्थी अधिकतम दो साल यह कार्य कर सकेगा। ग्राम रक्षक के साथ ये युवा सरकारी योजनाओं में ग्रामीणों की समस्या, प्रचार-प्रसार एवं पर्यवेक्षण का कार्य भी करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here