Home Angle जानिए क्यों सीएम गहलोत ने अधिकारियो के सामने पूर्व राष्ट्रपति कलाम की...

जानिए क्यों सीएम गहलोत ने अधिकारियो के सामने पूर्व राष्ट्रपति कलाम की सीख दोहराई

499
0

दा एंगल।

जयपुर।

जयपुर के ओटीएस में नए चयनित आरएएस और अधीनस्थ अफसरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। मुख्यमंत्री का ओटीएस पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया। आरएएस 2016 के सभी चयनित आरएएस को अब 3 जुलाई से 18 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता और एचसीएम रीपा निदेशक अश्विनी भगत भी मौजूद रहे। स्टेट ऑफिसर्स के इस फाउंडेशन कोर्स से 287 प्रशिक्षु अफसरों को यहां प्रशिक्षित किया जाएगा और यहां व्यायाम की कक्षा भी लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि खुद पटवारी के साथ जरीब उठाएं? और देखें किस तरह से नाप जोख होती है। छोटे-छोटे की बारीकियां अभी आप सीख सकते हैं। बाद में जब सर्विस पर लग जाएगी तो आपसे अपेक्षा बढ़ जाएगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता और एचसीएम रीपा निदेशक अश्विनी भगत भी मौजूद रहे। स्टेट ऑफिसर्स के इस फाउंडेशन कोर्स से 287 प्रशिक्षु अफसरों को यहां प्रशिक्षित किया जाएगा और यहां व्यायाम की कक्षा भी लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि खुद पटवारी के साथ जरीब उठाएं? और देखें किस तरह से नाप जोख होती है। छोटे-छोटे की बारीकियां अभी आप सीख सकते हैं। बाद में जब सर्विस पर लग जाएगी तो आपसे अपेक्षा बढ़ जाएगी।

इसके साथ उन्होंने कहा की उनकी जाॅइनिंग अगर हो पायी है तो वो सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वजह से हुई है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सीएम अशोक गहलोत ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ताली बजाने का जोश है वह प्रशिक्षण पूरा होने पर होता है, लेकिन आज शुरुआत में इस जोश से ताली बजाने का मतलब मैं समझता हूं। कई तरह से मुश्किलें थी उसके बावजूद आप की ज्वॉइनिंग हो पाई, परिणाम आने के बाद भी ज्वॉइनिंग नहीं मिले तो क्या बीती होगी।

इस अवसर पर सीएम ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को याद करते हुए कहा कि सपने देखो, आपने भी उसी के अनुसार सपने देखे होंगे और आप यहां तक पहुंच पाए हैं, मैं चाहूंगा कि जज्बा जो आपका सर्विस में आने के वक्त बना है। आप पूरे कैरियर में उसी जोश के साथ काम करें। इसके साथ सीएम अशोक गहलोत ने 20 करोड़ की लागत से नया ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा की। गौरतलब है कि अभी ऑडिटोरियम में 250 की क्षमता है लेकिन नया ऑडिटोरियम बनने के बाद इसकी क्षमता 700 की हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here