Home Business जिले मे चल रहे प्रोजेक्टो को प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा

जिले मे चल रहे प्रोजेक्टो को प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा

579
0
द एंगल।
जयपुर।

केन्द्रीय राज्य मंत्री भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम और संसदीय मामलात विभाग अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को करौली जिले के सर्किट हाउस मे चल रहे बड़े बडे़ प्रोजेक्टों के बारे मे विस्तार से चर्चा कर उन्हे शीघ्र पुरा करने के निर्देश दिये।
 
उन्होने बताया कि ईस्टन कैनाल, रेलवे प्रोजेक्ट, एवं क्षेत्र मे लोह अयस्क पाये जाने की संभावना को देखते हुए जहां रॉ मेटेरियल उपलब्ध है वही प्लान्ट लगाये जायेगे हालाकि बताया गया है कि आयरन में गुणवत्ता की कमी पाई गई है। उन्होने कहा कि प्रोजेक्टो को प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा। उन्होने लोह अयस्क की संभावना पर कहा कि यहा पर प्लान्ट लगाये जाने से यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
 
इस अवसर पर उपवन संरक्षक वन्यजीव नंदलाल प्रजापत, एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, तहसीलदार, नगरपरिषद आयुक्त, जीएम उद्योग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला अधिकारिता, आयुर्वेद, वन, पशुपालन,विद्युत, जलदाय, सिचाई सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here