जेईई मेन्स में जयपुर के तीन विद्यार्थियों ने बनाई टॉप-100 में जगह

387
0

जयपुर: एनटीए के जेईई मेन्स में जयपुर की तिकड़ी ने टॉप-100 में जगह बनाई। आदित्य ने 47वीं, गौरव ने 64वीं और अक्षत ने 84वीं रैंक हासिल की। उन्होंने कहा कि टॉपर अलग नहीं होते, बस अलग करते हैं। टाॅपर्स ने बताया कि उन्होंने कैसे दिन के 24 घंटों का टाइम मैनेजमेंट बनाया और यह मुकाम हासिल किया। जेईई मेन टाॅप-100 में जगह बनाने तीनों टाॅपर्स ने कहा कि कम से कम दो साल पहले तैयारी शुरू करनी चाहिए जिससे सिलेबस पूरी तरह कवर कर पाएंगे। सबसे जरूरी है एनसीईआरटी सिलेबस को कवर करना। उन्होंने कहा कि फिजिक्स और केमेस्ट्री के लिए एनसीईआरटी से तैयारी की जाए क्योंकि जेईई मेन्स के लिए एनसीईआरटी सिलेबस जरूरी है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here