Home International ट्रम्प ने शांति वार्ता करने से किया इंकार, बताई ये वजह

ट्रम्प ने शांति वार्ता करने से किया इंकार, बताई ये वजह

415
0

दा एंगल।

वॉशिंगटन।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान और तालिबान के साथ शांति वार्ता के फैसले को रद्द कर दिया है। ट्रंप ने ट्वीट कर यह बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि तालिबान के प्रमुख नेता और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कैंप डेविड में उनसे अलग-अलग बैठक में मिलने वाले थे।

जिसके लिए वे आज रात को ही अमेरिका पहुंचने वाले थे, लेकिन अब वह बैठक नहीं करेंगे। इस बड़े फैसले के पीछे कारण बताते हुए ट्रंप ने ट्वीट में लिखा कि तालिबान ने काबुल में एक हमले को अंजाम दिया, जिसमें हमारे एक सैनिक के अलावा 11 अन्य नागरिकों की मौत हो गई। इसलिए मैंने तुरंत बैठक रद्द करने के साथ ही शांति वार्ता भी बंद कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here