Home Rajasthan ट्रैफिक से बचाव के लिए परकोटा बाजार रहेगा अलग-अलग दिन बंद

ट्रैफिक से बचाव के लिए परकोटा बाजार रहेगा अलग-अलग दिन बंद

452
0

जयपुर।

जयपुर देशभर में ही नहीं बल्कि विदेश में भी पर्यटन स्थल कहलाता है। जिसे देखने देश-विदेश से सालाना 20 लाख से ज्यादा पर्यटक देखने आते है। तो जयपुर विरासत संरक्षण समिति ने जयपुर को वर्ल्ड हैरिटेज सिटी बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। उनकी प्लानिंग सिर्फ नो कंस्ट्रक्शन जोन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मुख्य योजना ट्रैफिक व पार्किंग सुधार के लिए बनाई गई है।

समिति सदस्यों ने प्रस्ताव रखा है कि परकोटे के बाजारों को अलग-अलग दिन बंद रखा जाए। ताकि बाजारों में ट्रैफिक डायवर्जन किया जा सके और पार्किंग की जगह मिल सके। पर्यटकों के लिए चौड़ा रास्ता के टूरिस्ट सेंटर, किशनपोल के स्कूल ऑफ आर्ट, जलेबी चौक व रामनिवास बाग से शटल सर्विस शुरू की जाएगी। यहां ई-व्हीकल से पर्यटकों को हवेलियों, पुराने बाजार, पुरोहितजी का कटला, हल्दियों का रास्ता, गोविंददेवजी मंदिर जगह घुमाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here