Home International डोनाल्ड ट्रम्प में ने ग्रीनलैंड डील नहीं होने के कारन रद्द की...

डोनाल्ड ट्रम्प में ने ग्रीनलैंड डील नहीं होने के कारन रद्द की डेनमार्क यात्रा

414
0

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेनमार्क की यात्रा को रद्द कर दिया हैं। इसका कारण ग्रीनलैंड डील का नहीं होना बताया जा रहा हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी यात्रा को रद्द करने की जानकारी ट्वीट करके दी। ट्रम्प ने कहा की डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने ग्रीनलैंड डील के लिए मना कर दिया हैं, उन्होने कहा कि ये वक्त नहीं की देश खरीदे जाये या बेचे जाये। डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने ग्रीनलैंड बेचने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई हैं। इसलिए उन्होने इस मुलाकात को स्थगित कर दिया हैं।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ग्रीनलैंड खरीदने के प्रस्ताव पर डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने कहां कि ग्रीनलैंड पर डेनमार्क का कोई अधिकार नहीं हैं, यह यहां के स्थानीय निवासीयों की हैं। यह द्वीप बिकाउ नहीं हैं। ट्रम्प के इस प्रस्ताव को लोगों ने सिरफिरा और सनक भरा बताया। ग्रीनलैंड स्वायत्त प्रभुत्व वाला क्षेत्र है और यह डेनमार्क के राजशाही के अधीन आता है। इस द्वीप को नैसर्गिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। आर्कटिक और अटलांटिक महासागर के बीच कनाडा आर्कटिक द्वीपसमूह के पूर्व में स्थित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here