Home National दिल्ली पुलिस ने दबोचा जैश आतंकी अब्दुल मजीद बाबा को, 2 लाख...

दिल्ली पुलिस ने दबोचा जैश आतंकी अब्दुल मजीद बाबा को, 2 लाख का था इनाम

389
0

नई दिल्ली: 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के फरार एक आतंकी को श्रीनगर से दबोचा है। इस आतंकी के सिर पर दो लाख रुपये का ईनाम घोषित था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले के मागरेपोरा गांव के रहने वाले आतंकी अब्दुल मजीद बाबा के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उसे ट्रैक करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आतंकी एक मामले में वांछित था और दिल्ली हाईकोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। दिल्ली पुलिस की टीम श्रीनगर में उसे ढूंढ़ निकालने में कामयाब रही और उसे शनिवार को अरेस्ट कर लिया। आतंकी को श्रीनगर सीजेएम के सामने पेश किया जाएगा और उसके बाद रिमांड के लिए दिल्ली लाया जाएगा।

साल 2007 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच शूटआउट हुआ था, उसी मामले में यह फरार था। इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने गैरजमानती वारंट भी जारी किया था। दरअसल, 2007 में दिल्ली के डीडीयू मार्ग में स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच एक बड़ा शूटआउट हुआ था, उसके बाद एक पाकिस्तानी जबकि 3 कश्मीरी आतंकी पकड़े गए थे। 2007 में लोअर कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया था, लेकिन 2015 में हाइकोर्ट ने उम्रकैद की सज़ा सुना दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here