Home National देखिए प्रदेश के बजट में आपके लिए क्या है ख़ास…

देखिए प्रदेश के बजट में आपके लिए क्या है ख़ास…

566
0

दा एंगल।

जयपुर।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया। बजट में सीएम अशोक गहलोत ने वित्तीय मंत्री के रूप में अपनी कार्यकुशलता दिखाते हुए प्रदेश की जनता को ढेरों सौगातें दीं। मुख्यमंत्री ने सदन में एक घंटा 36 मिनट बजट भाषण पढ़ा। मुख्यमंत्री ने बजट मे युवाओं, किसानों, व्यापारियों का ध्यान रखा। बजट में मुख्यमंत्री ने सौगातों की बौछार कर दी। सीएम गहलोत ने प्रदेश में 75 हजार पदों पर इस वर्ष भर्ती करने की घोषणा की।

गहलोत सरकार का यह बजट गांव-ढाणी लेकर गली-मोहल्ले तक को समर्पित रहा। मुख्यमंत्री ने बजट में उम्मीदों से ज्यादा लोगों को सौगातें दी हैं। उन्होंने पिछली सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान गहलोत सरकार ने जनता को कई सौगाते दी। आइए ग्राफिक्स के जरिए जानते हैं क्या कुछ मिला वर्ग विशेष को।

चिकित्सा

  • राज्य में गली-मोहल्ले में बनेंगे जनता क्लिनिक
  • निशुल्क दवा योजना में 400 और दवाएं शामिल
  • प्रदेश में 200 उपस्वास्थ्य केंद्र, 5 ट्रोमा सेंटर, 50 पीएचसी
  • नवजात बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शनी बेबी किट
  • श्रीगंगानगर में वापस मेडिकल कॉलेज शुरू
  • ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज
  • जयपुर में गांधी दर्शन म्यूजियम की स्थापना
  • राजीव गांधी जल संचय योजना की शुरुआत
  • गांवों के विकास के लिए मास्टर प्लान

महिला एवं बाल विकास

  • प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी शक्ति निधि की एक हजार करोड़ रुपए की लागत से स्थापना
  • कक्षा 6 से 12 तक के समस्त राजकीय स्कूलों में शारीरिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण
  • आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी, आंगनबाड़ी सहायिकों के मानदेय में वृद्धि

शिक्षा

  • मौजूदा वित्तीय वर्ष में 50 नए प्राथमिक विद्यालय खोलने की घोषणा
  • राजकीय विद्यालयों में सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्यालय सुदृढ़ीकरण योजना के तहत चरणबद्ध विकास
  • लागू होगी नई शिक्षा नीति

युवा मामला एवं खेल

 

  • जोधपुर उम्मेद स्टेडियम के लिए दो करोड़ रुपए
  • प्रदेशभर में यूथ मोटिवेशन प्रोग्राम
  • राज्य खेल योजना की शुरुआत की घोषणा
  • प्रदेशभर में एक उद्यमी, एक खेल योजना
  • जलसंसाधन एवं सिंचित क्षेत्र विकास
  • राजस्थान फीडर एवं सरहिन्द फीडर हेतु एमओयू
  • राजस्थान जल क्षेत्र पुनःसंरक्षण योजना में 207 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • 211 बड़े बांधों के जीर्णोद्धार के लिए 965 करोड़ रुपए का बजट
  • सिंचाई सुविधा के विकास के लिए 21 जिलों 517 करोड़ रुपए के नवीन कार्य
  • इंदिरा गांधी नहर परियोजना में दातोर, नाचना, हवाई प्रणाली एवं नहरों की       480 किलोमीटर में लंबाई में मरम्मत

पेयजल

  • जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए 8445 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • एक हजार 250 ग्राम ढाणियों में चरणबद्ध रूप से सौरचलित यूनिट
  • 390 गांवों को आगामी चार वर्षों में पाइप लाइनों से जोड़ने की योजना
  • बाड़मेर-झुंझुनूं जिलों में आगामी वर्षों में 2 हजार 918 करोड रुपए की लागत से पांच परियोजनाएं
  • चंबल-अलवर पेयजल योजना से अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों के 14 कस्बों और 3 हजार 72 गांवों में पेयजल आपूर्ति

कृषि

  • किसानों के लिए एक हजार करोड़ रुपए के कृषण कल्याण कोष का गठन
  • एक लाख मैट्रिक टन डीएपी व 2 लाख मैट्रिक टन यूरिया का अग्रिम भण्डारण
  • किसानों तक उन्नत कृषि तकनीक पहुंचाने के लिए कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम
  • कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय व कृषि निर्यात के लिए प्रोत्साहन नीति

सहकारिता

  • छह हजार करोड़ रुपए चुकाकर किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण का पूरा लाभ
  • वर्ष 2019-20 में सौ जीएसएस व 20 क्रय-विक्रय सहकारी समिति गोदाम निर्माण

सार्वजनिक निर्माण

  • पांच साल में सड़क तंत्र 35 हजार करोड़ रुपए का खर्च
  • डामर सड़क से वंचित 1009 गांवों को आगामी चार वर्षों में एक हजार करोड़ रुपए खर्च कर सड़कों से जोड़ना
  • जयपुर-चूरू-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-नागौर-सीकर के 435 किलोमीटर लंबाई के नौ राज्यमार्गोंं का विकास
  • समस्त ग्राम पंचायतों पर विकास पथ उपलब्ध करा 10 हजार किलोमीटर वॉल टू वॉल सड़कों का निर्माण

ऊर्जा

  • आगामी सात वर्षों में पारम्परिक स्रोतों से 6 हजार मेगावाट का अतिरिक्त विद्युत उत्पादन
  • नवीन सौर एवं नई पवन ऊर्जा नीति
  • 2019-20 में एक लाख नए कृषि कनेक्षन जारी करने का लक्ष्य
  • पांच वर्षों में 1426 मेगावाट की पवन ऊर्जा व 4885 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here