Home Politics देखिए मोदी कैबिनेट की पूरी लिस्ट…

देखिए मोदी कैबिनेट की पूरी लिस्ट…

417
0

जयपुर।

प्रचंड बहुमत के बाद केंद्र की मोदी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेगी। इस बार जितनी चर्चा मोदी सुनामी की हो रही है, उससे कहीं ज्यादा चर्चा इस लहर पर सवार होकर लोकसभा पहुंचने वाले सांसदों और विशेषकर पहली बार लोकसभा पहुंचे सांसदों की हो रही है। भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए को इस बार लगभग हर राज्य से बंपर सीटें मिली हैं, लिहाजा हर कहीं से मंत्री बनाने की चर्चाएं भी चल रही हैं  

यहां देखें लिस्ट-

– रविशंकर प्रसाद
– पीयूष गोयल
– स्मृति ईरानी
– निर्मला सीतारमण
– किरण रिजिजू
– सुषमा स्वराज
– नितिन गडकरी
– राव इंद्रजीत सिंह
– अर्जुन मेघवाल
– कृष्णपाल गुर्जर
– हरसिमरत कौर
– सदानंद गौड़ा
– बाबुल सुप्रियो
– प्रकाश जावेडकर
– रामदास अठावले
– जिंतेंद्र सिंह
– साध्वी निरंजन ज्योति
– पुरुषोत्तम रुपाला
– रमेश पोखरियाल निशंक
– थारवचंद गहलोत
– आरसीपी सिंह (जदयू)
– जी किशन रेड्डी
– सुरेश अंगडी
– सोमप्रकाश
– रतनलाल कटारिया
– गजेंद्र सिंह शेखावत
– राजनाथ सिंह
– ए रविंद्रनाथ
– कैलाश चौधरी
– प्रह्लाद जोशी

राजस्थान के ये सांसद बनेंगे मंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में राजस्थान से चार सांसदों को जगह मिल सकती है। इनमें से तीन सांसद तो मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं। एक नए सांसद का नाम भी सामने आया है और वो नाम बाडमेर से सांसद बने कैलाश चौधरी हैं।

यहां से हैं ये सांसद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे गजेन्द्र सिंह शेखावत जो जोधपुर से चुनकर आए हैं। राज्यवर्द्धन सिंह राठौड जो जयपुर ग्रामीण सीट से चुने गए हैं। तीसरे अर्जुनराम मेघवाल हैं जो बीकानेर सीट से जीते हैं। इनके अलावा नया चेहरा बाडमेर से कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह को हराने वाले कैलाश चौधरी हैं। माना जा रहा है कि संघ के नजदीकी होने का फायदा उनको मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here