Home Politics धौलपुर में राहुल गांधी ने पीएम की आर्थिक योजनाओं पर किया...

धौलपुर में राहुल गांधी ने पीएम की आर्थिक योजनाओं पर किया वार

397
0

राजस्थान में पहले चरण के मतदान होने के बाद अब दोनों पार्टियों का फोकस दूसरे चरण के मतदान पर है। दूसरे चरण में 12 सीटों पर वोटिंग होनी है । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय प्रदेश के दौरे पर है। इस दौरान वे तीन सभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी सबसे पहले धौलपुर के सैंपऊ पहुंचे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित किया।  उन्होंने कहा कि राफेल में 30 हजार करोड़ चौकीदार ने अनिल अंबानी को दिए। जैसे ही हमारी सरकार आएगी 22 लाख सरकारी नौकरियां कांग्रेस सरकार एक साल के अंदर देगी। 10 लाख युवाओं को देश की पंचायत में कांग्रेस सरकार रोजगार देगी। राहुल गांधी बोले कि महिलाओं का यहां आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पिछले पांच सालों में मोदी जी ने करोड़ों रुपए 15 अमीर लोगों के खाते में डाले । पांच महिने पहले मैंने आर्थिक सलाहकार को बुलाया। उनसे बातचीत कर समझाना चाहा कि हम कितने रुपए हिंदुस्तान के गरीब व्यक्ति के बैंक खाते में डाल सकते है बगैर किसी नोटबंदी के। बस एक ही शर्त रखी, हिंदुस्तान की अर्थ व्यवस्था बिगाड़े बिना। तब सलाहकार ने पूछा आप कितने लोगों की बात कर रहे हो। तब मैंने 25 करोड़ लोगों के खातों में रुपए डालने की बात कही। वे चौंक गए और कहा कि इतने लोगों को। तब मैंने कहा कि मुझे वो आंकड़ा बताईए। तब उन्होंने एक कागज पर सिर्फ इतना ही लिखा 72 हजार रुपए। यानी पांच करोड़ लोगों के बैंक खाते में पांच साल में 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपए। राहुल गांधी बोले कि इससे केवल 5 करोड़ परिवार को नहीं पूरे देश को फायदा होने वाला है। नोटबंदी होते ही लोगों ने माल खरीदना बंद किया। जिसके बाद गब्बर सिंह टैक्स के बाद लोगों ने माल खरीदना बंद किया। जैसे ही माल खरीदना बंद हुआ तो लोगों ने फैक्ट्रियां बंद हो गई। फैक्ट्रियां बंद होने से नौकरियां कम हो गई। बेरोजगारी बढ़ी। न्याय योजना से आपके जेब में पैसा आएगा तो आप माल खरीद सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here