Home Rajasthan नंबर प्लेट लगाने के लिए चक्कर काट रहे वाहन चालक

नंबर प्लेट लगाने के लिए चक्कर काट रहे वाहन चालक

428
0

जयपुर । 

परिवहन विभाग की तरफ से स्पष्ट गाइड लाइन नहीं होने की वजह से लोगों के वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लग पा रही है। लोगों ने राशि, टैक्स जमा करा दिया है, लेकिन नंबर प्लेट नहीं लगने की वजह से वाहन, शोरुम में खड़े हुए हैं। प्लेट नहीं लगने की वजह से राजधानी में करीब 8 हजार वाहनों की आरसी प्रिंट होने से अटक गई है। इसकी वजह  आरटीओ को आरसी प्रिंट के लिए डाटा नहीं मिलना है। आरसी के लिए ये वाहन मालिक आरटीओ एवं डीलर्स के चक्कर लगा रहे हैं। दरअसल वाहनों पर नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया इतनी लंबी है कि इसमें ही दो दिन गुजर जाते हैं। वाहन का टैक्स जमा होने पर डीलर्स और आरटीओ की तरफ से नंबर दिए जाएंगे। नंबर लेने के बाद डीलर्स को वाहन का चैचिस, इंजन, इंश्योरेंस, बिल की डिटेल सहित वाहन को अलॉट हुए नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी को भेजने होंगे। कंपनी 24 से 48 घंटे में नंबर प्लेट तैयार करके डीलर्स को भेजेगी। इसके बाद डीलर्स वाहन पर नंबर प्लेट लगाएगा। डीलर्स को नंबर प्लेट लगी वाहन की फोटो वाहन सॉफ्टवेयर पर अपलोड करनी होगी, तब जाकर आरटीओ से वाहन की आरसी प्रिंट होगी। इस पूरी प्रक्रिया में ही करीब 2 दिन गुजर जाते हैं। ऐसे में किसी व्यक्ति को अर्जेंट में वाहन खरीदना हो तो मुश्किल है। अब समय पर नंबर प्लेट नहीं लगने की वजह से डीलर्स वाहन मालिकों को बिना नंबर प्लेट के वाहन दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here