Home National नए नियम का कहर, इस राज्य ने वसूला चार दिन में 1.41...

नए नियम का कहर, इस राज्य ने वसूला चार दिन में 1.41 करोड़ का जुर्माना…

452
0

दा एंगल।

नई दिल्ली।

नए मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद से जुर्माने के डर से सभी नियमो का पालन कर रहे है। सिर्फ चार दिनों में सिर्फ दो राज्यों हरियाणा और ओडिशा ने चलान के जरिये 1.41 करोड़ रुपए की राशि इकट्ठा की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। संसद ने नये कानून को 31 जुलाई को मंजूरी दी थी। राष्ट्रपति ने 9 अगस्त को इस कानून को सहमति प्रदान की जिसके बाद यह एक सितंबर से देश भर में लागू हुआ।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘ओडिशा मोटर वाहन विभाग से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार यातायात कानून का उल्लंघन करने को लेकर 4,080 चालान काटे गये जिससे 88.90 लाख रुपए जमा हुए। इसके साथ ही 46 वाहन जब्त किये गये।’ हरियाणा में इस दौरान 343 चालान काटे गये और 52.32 लाख रुपए जमा हुए। दिल्ली में नया कानून लागू होने के पहले ही दिन 3,900 चालान काटे गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here